YSense क्या है और YSense से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी हिंदी में

YSense क्या है और ySense से पैसे कैसे कमाए, What is ySense in Hindi, ySense Se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का Shridas k Ideas Blog पर स्वागत है। दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है और आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूँढ रहे है? तो आज का यह “ySense क्या है और ySense से पैसे कैसे कमाए?” आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही लिखा हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए।

YSense kya hai aur YSense Se Paise Kaise Kamaye?
YSense क्या है और YSense से पैसे कैसे कमाए?

YSense क्या है और YSense से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ एक ऑनलाइन पैसे कमाकर देने वाली एक ऐसी वेबसाइट के बारे में जानकारी शेयर करने वाले है, जो आपको हर महीने अच्छा खासा पैसा कमाकर दे सकती है। और अगर आप इस वेबसाइट पर अच्छे से काम करेंगे तो आप भी इस वेबसाइट से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

दोस्तों बहुत सारे लोंगो ने इस वेबसाइट पर काम करके लाखो रुपयों तक कमाया हुआ है और उसका पेमेंट प्रूफ भी हमने आर्टिकल के अंत में आपके साथ शेयर करेंगे। लेकिन उससे पहले जानते है की ySense क्या है और यह कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है? तो चलिए उसके बारे में डिटेल्स में जानते है।

YSense क्या है और यह कैसे काम करता है (What is YSense in Hindi)

दोस्तों ySense.com एक PTC (Paid to Click) Site है, जहा पर आप Online Survey को पूरा करके और इस साइट पर दिए गए online Tasks को पूरा करके और इसके साथ साथ अपने दोस्तों को ySense की वेबसाइट रेफर करके पैसे कमा सकते हो।

दोस्तों आप इस वेबसाइट पर पूरा भरोसा कर सकते हो, क्यूंकि यह साईट पिछले ९ सालो से लोगो को ऑनलाइन पैसे कमाकर दे रही है। दोस्तों पहले यह साईट ClixSense नाम से प्रचलित थी, लेकिन बाद में इस साईट के ओनर ने इस साईट का नाम बदलकर ySense.com रख दिया गया। दोस्तों सबसे पहले जानते है की ySense पर अपना अकाउंट कैसे बनाये?

ySense पर अकाउंट कैसे बनाये?

दोस्तों ySense.com पर अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए “Join Ysense” बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप ySense की Official website पर Redirect होंगे।

दोस्तों अब आपके सामने एक ysense पर Sign Up करने के लिए एक Form आ जायेगा, जिसे आपको भरना होंगा। Sign Up फॉर्म को भरने के लिए आप अपने ईमेल एड्रेस और password को डालिए और उसके निचे दिए गए TERMS OF USE और PRIVACY POLICY को Accept कीजिये और उसके बाद उसके निचे दिए गए “JOIN NOW” Button पर क्लिक करें।

ysense sign up
image credit: ysense.com

दोस्तों “JOIN NOW” बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना First Name और last Name डालना है और उसके बाद Next Step बटन पर क्लिक करना है।

ysense sign up process
Image Credit: ysense.com

दोस्तों Next Step बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना user name क्रिएट करने के लिए बोला जायेगा। वहा पर आप अपना user name क्रिएट कीजियेगा। user name क्रिएट करने के बाद आप उसके निचे दिए गए Complete बटन पर क्लिक कीजिये।

ysense user name create
Image Credit: ysense.com

दोस्तों ईमेल वेरिफीकेशन करने के लिए अब ySense की तरफ से आपकी ईमेल एड्रेस पर एक मेल आ जायेगा। आपको उस मेल को ओपन करना है और उस मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करना है और अपने ईमेल को verify करना है। दोस्तों जैसे ही आप अपने ईमेल को वेरीफाई करेंगे तो आपके सामने ySense का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा।

ysense dashboard
Image Credit: ysense.com

इसके बाद आपको प्रोफाइल और सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने प्रोफाइल में अपना नाम, एड्रेस, पिन कोड आदि सब जानकारी भरना है। दोस्तों इतना सब करते ही आपका ySense में अकाउंट सफलता पूर्वक ओपन हो जायेगा। दोस्तों अब जानते है की ySense से पैसे कैसे कमाए जाते है?

YSense Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों ySense वेबसाइट पर आप मुख्य रूप से 4 तरीकों से पैसे कमा सकते हो। तो चलिए उन 4 तरीको के बारे में डिटेल्स में जानते है।

1. Online Survey को Complete करके पैसे कमाए

दोस्तों ySense से पैसे कमाने का पहिला तरीका है: Online Survey को Complete करके पैसे कमाना। जिसमे एक user को हर रोज Online Survey को Complete करना होता है। Survey को सफलता पूर्वक Complete करने के लिए user को Survey में दिए गए सभी सवालों के जवाब सही सही देना होता है।

अगर user उन सर्वे में दिए गए सभी सवालों के जवाब सही से देता है, तो उस user को उस सर्वे को पूरा करने का 0.05$ से लेकर 5.00$ तक पैसे मिलते है। दोस्तों एक Survey को पूरा करने का कितना पैसा मिलेगा इसकी जानकारी user को Survey को स्टार्ट करने से पहले ही दी जाती है।

दोस्तों एक सर्वे को कम्पलीट करने के लिए user को कम से कम 2 मिनिट और ज्यादा से ज्यादा आधा घंटा लग जाता है। दोस्तों इस तरह एक user दिन में कई सारे ऑनलाइन सर्वे को पूरा करके अच्छा खासा पैसा कमा सकता है।

दोस्तों सर्वे को पूरा करके कमाए हुए सारे पैसे ysense के डैशबोर्ड में बैलेंस के सेक्शन में ऐड हो जायेंगे। दोस्तों अब जानते है ySense से पैसे कमाने के दुसरे तरीके के बारे में।

2. Online Tasks को Complete करके पैसे कमाए

दोस्तों ySense से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है: Online Tasks को Complete करके पैसे कमाना। दोस्तों इसमें एक user को कम्पलीट करने के लिए कई सारे tasks दिए जाते है. जैसे की कोई एप्प डाउनलोड करना, किसी वेबसाइट पर जाकर sign up करना आदि… टास्क user को कम्पलीट करने होते है।

दोस्तों यदि कोई user इन टास्क को अच्छे से पूरा करता है, तो उस user को उस टास्क के मुताबिक पैसे मिलते है। दोस्तों एक टास्क को पूरा करने के 1$ से लेकर 100$ तक पैसे मिलते है। लेकिन आपको उस टास्क में दिए गए सभी नियमो का पालन करते हुए उस टास्क को पूरा करना पड़ता है, तभी आपको पैसे मिलते है।

3. Daily Checklist Bonus को प्राप्त करके पैसे कमाए

दोस्तों ySense से पैसे कमाने का तीसरा तरीका है: Daily Checklist Bonus को प्राप्त करके पैसे कमाना। दोस्तों इसमें भी आपको हर रोज छोटे छोटे टास्क दिए जाते है, जिन्हें आपको पूरा करना होता है। अगर आप उन्हें पूरा करते है, तो आपको उसके बदले में पैसे मिलते है।

4. YSense Refer & Earn Program को ज्वाइन करके पैसे कमाए

दोस्तों ySense से पैसे कमाने का चौथा और आखरी तरीका है: ySense Refer & Earn Program को ज्वाइन करके पैसे कमाना। दोस्तों इसमें आपको ySense की तरफ से एक Affiliate Link दी जाती है, उसे आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना है।

दोस्तों अगर कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link के द्वारा ySense को जॉइन करता है, तो उसकी कमाई का 10% कमीशन ySense आपको अपनी तरफ से देता है न की उसकी कमाई से cut करके देता है। दोस्तों आप जितने ज्यादा लोगो को ysense पर invite करोगे उतने ज्यादा पैसे आप कमा पाओगे।

YSense से पैसे कैसे निकाले?

दोस्तों ySense से पैसे अपने बैंक में ट्रान्सफर करना बहुत ही आसान है, कैसे आइये जानते है। दोस्तों ySense से पैसे निकालने के लिए Minimum Threshold होना बहुत जररी है। तभी आप अपने ysense के अकाउंट में जमा पैसे को निकाल सकते हो।

Ysense Payout Methods:

  • Paypal Minimum Payout – $10
  • Flipkart Giftcard Minimum Payout – $8
  • Reward Link India Minimum Payout – $7
  • Skrill Rewards: $5

दोस्तों अगर आपके ysense अकाउंट में Minimum Threshold है, तो आप सबसे पहले अपने ysense के डैशबोर्ड में लॉग इन कीजिये। लॉग इन करने के बाद निचे डैशबोर्ड में आपको आपका balance दिख जायेगा। balance के ठीक राईट साइड में आपको “Cashout” का ऑप्शन दिख जायेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

Cashout पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे Payments Methods दिख जायेंगे, जैसे की paypal, flipkart, Skrill etc… दोस्तों आपको उनमे से एक पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करना है और अपने राशी को दर्ज करना है और उसके बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Continue ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा सेलेक्ट की हुई पेमेंट मेथड पर आपकी राशी ट्रान्सफर हो जाएगी। दोस्तों इस प्रकार आप ysense से कमाए हुए पैसो को Withdraw कर सकते हो।

Ysense Payment Proof

दोस्तों पोस्ट के शुरुआत में ही हमने आपसे कहा था की Ysense का Payment Proof आपके साथ शेयर करेंगे, तो इसीलिए हमने निचे एक विडियो ऐड किया हुआ है, जिसमे Ysense का Payment Proof दिया हुआ है। दोस्तों आप इस विडियो को जरुर देखे।

हमारे अन्य आर्टिकल्स:

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ हुआ यह “ySense क्या है और ySense से पैसे कैसे कमाए” आर्टिकल आपको पसंद आया होंगा? तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिये। साथ ही इस पोस्ट पर आपके क्या विचार है? यह हमें निचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर बताइए।

धन्यवाद….

FAQS of YSense in Hindi:

YSense कहाँ की कंपनी है?

दोस्तों YSense एक अमेरिका की कंपनी है.

मैं Ysense पर कितना कमा सकता हूं?

आप Ysense पर हर रोज कम से कम 5 से 10 डॉलर तक कमा सकते हो.

ySense is Real or Fake in Hindi

दोस्तों ySense एक जेनुएन कंपनी है, जो लोगो को ऑनलाइन पैसे कमाने में हेल्प करती है.

YSense से पैसे कैसे कमाए?

YSense से पैसे कैसे कमाए? यह जानने के लिए YSense से पैसे कैसे कमाए? इस पोस्ट को अवश्य पढ़े.

मैं YSense से कैसे जुड़ सकता हूं?

YSense से कैसे जुड़े यह जाननें के लिए YSense से पैसे कैसे कमाए? इस पोस्ट को जरुर पढ़े.

Ysense ऐप असली है?

जी हाँ दोस्तों, Ysense एक असली ऐप और वेबसाइट है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो.

दोस्तो मेरा नाम Shridas Kadam है और मैं इस ब्लॉग का संस्थापक हूं, और मैं महाराष्ट्र, कोल्हापुर का रहने वाला हूं। और मैंने इस वेबसाइट को लोगों की मदद करने के लिए बनाया हुआ है।

Leave a Comment