How to Show Last Updated Date in WordPress Blog Post in Hindi:
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारे Shridas K Ideas ब्लॉग पर स्वागत है। दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले है की वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट में लास्ट अपडेटेड डेट कैसे दिखाएं।
WordPress Blog Post Me Last Updated Date Kaise Show Kare
दोस्तों अगर आप एक blogger है और आपके वेबसाइट का ट्रैफिक गूगल अपडेट के वजह से बहुत कम हो चूका है? तो उसका एक मेंन कारन यह भी हो सकता है की आपके ब्लॉग के हर एक पोस्ट में Last Updated Date show नहीं हो रही होंगी। क्यूंकि मैंने यह बहुत बार देखा है की जिस ब्लॉग के हर एक पोस्ट की Last Updated Date show हो रही होती है, उस ब्लॉग या वेबसाइट के पोस्ट्स गूगल में First page पर show हो रहे होते है।
और Google Search Ranking Documents जो फिलहाल ही Leaked हुए थे, उसमे भी गूगल ने यह खुद बोला है की जिस वेबसाइट के हर एक पोस्ट की Last Updated Date & Author Name show हो रहा होता है, और उसका कंटेंट भी ओरिजिनल हो और users के लिए लिखा हुआ होंगा ना तो उस वेबसाइट की ranking को हम गूगल में बढ़ा देते है।
दोस्तों अगर आपके ब्लॉग के हर एक पोस्ट की Last Updated Date show नहीं हो रही हो और उसे आप show कराना चाहते हो तो इस पोस्ट में बताये हुए तरीके से आप उसे आसानी से show करा सकते हो। तो अब बिना समय को गवाए चलिए जानते है की वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट में लास्ट अपडेटेड डेट कैसे दिखाएं।
How to Show Last Updated Date in WordPress Blog Post in Hindi
दोस्तों वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट में लास्ट अपडेटेड डेट दिखाने के लिए आपको Last Updated Date Showing Css Script को अपने ब्लॉग के थीम के Functions.php में add करना होंगा। जैसे ही आप अपने ब्लॉग के थीम के Functions.php में Last Updated Date Showing Css Script को add करेंगे तो आपके ब्लॉग के हर एक पोस्ट में Last Updated Date show होनी शुरु हो जाएगी।
दोस्तों अब step by step जानते है की Last Updated Date Showing Css Script को Functions.php फाइल में कैसे add करते है।
Step: 1)
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के cpanel में जाना है और वहा पर आपको file manager नाम से एक ऑप्शन दिख जायेगा, आपको उस पर क्लिक करना है। file manager ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके लैपटॉप के स्क्रीन पर आपके साईट की Public.html Folder Open हो जायेगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
Step: 2)
Public.html Folder पर क्लिक करने के बाद आपको आपके साईट की सारी फाइल और फ़ोल्डर्स वहा पर दिख जाएँगी। उसमे से आपको wp-content folder पर क्लिक करना है।
Step: 3)
wp-content folder पर क्लिक करने के बाद वहा पर आपको बहुत सारे folders दिख जायेंगे, जैसे की plugins, themes, uploads ets… उसमे से आपको themes ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step: 4)
themes ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने वो सब themes के फोल्डर दिख जायेंगे, जिनको आपने अपने ब्लॉग पर इंस्टाल किये हुए होंगे। उसमे से आपको उस थीम पर क्ल्सिक करना है जिसको आपने अपने ब्लॉग पर activate किया हुआ है। जैसे की निचे की पिक्चर में आपको दिख रहा होंगा की मेरे साईट पर अभी 2 themes इंस्टाल किये हुए है, लेकिन उसमे से ganarate press theme को मैंने activate किया हुआ है, इसीलिए में Css script को add करने के लिए ganarate press theme को सेलेक्ट करूँगा।
Step: 4)
दोस्तों जैसे ही आप आपके ब्लॉग पर activate किये हुए थीम पर क्लिक करेंगे तो अब आपके सामने बहुत सारी फाइल्स और फ़ोल्डर्स दिख जाएँगी। जैसे की Footer.php, Content.php, header.php, Functions.php etc… उसमे से आपको Functions.php फाइल पर क्लिक करके उस फाइल को edit करने के लिए ओपन करना है।
Step: 5)
जैसे ही आप Functions.php फाइल पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Functions.php फाइल में जितनी भी सारी कोडिंग की हुई होंगी ना वो सब आपको दिख जाएगी। उस कोडिंग के सबसे आखिर में आपको Last Updated Date Showing Css Script को add करना है और उस सारी कोडिंग को save करना है।
note:
दोस्तों Functions.php file में कुछ भी edit करने से पहले आप अपने ब्लॉग के थीम का backup जरुर लें या सिर्फ आप Functions.php फाइल में जितनी भी सारी कोडिंग पहले से ही की हुई होंगी ना उस सारी कोडिंग को All Copy करना है और उसे अपने कंप्यूटर के नोटपैड पर save करके रखना है।
ताकि Functions.php फाइल को edit करते वक्त अगर आपसे कोई चुक हो जाती है तो उसे फिर से सुधारने के लिए आपके पास आपके ब्लॉग के थीम का या Functions.php फाइल का backup होना बहुत आवश्यक है। इसलिए दोस्तों थीम में कुछ भी edit करने से पहले थीम का backup जरुर लें।
दोस्तों Last Updated Date Showing Css Script को डाउनलोड करने की लिंक हमने निचे दी हुई है।
डाउनलोड लिंक <<—
दोस्तों इतना सब करने के बाद आपको अपने ब्लॉग के किसी भी एक अपडेटेड पोस्ट को यानि की आपने जिसे अभी फिलहाल ही अपडेट किया हुआ है उस पोस्ट को ओपन करना है। जैसे ही आप उस अपडेटेड पोस्ट को ओपन करेंगे तो उस पोस्ट के title के निचे उस पोस्ट की लास्ट अपडेटेड डेट और ऑथर का नाम आपको दिखाई देने लग जायेगा।
दोस्तों अगर आपने ऊपर दी हुई सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो किये होंगे तो फिर आपके हर एक पोस्ट के निचे Last Updated Date & Author Name दिखाई देने लग जायेगा कुछ इस प्रकार….
दोस्तों अगर आपके लिए यह आर्टिकल useful साबित हुआ होगा तो इस पोस्ट को अपने blogger मित्र के साथ जरुर शेयर कीजिये। ताकि उसको भी यह मूल्यवान जानकरी को पढने को मिल सकें।
Releted Posts:
WordPress Blog Me Sticky Whatsapp Button Kaise Lagaye | Click Hare |
अपने Blog के Content को Copy Paste होने से कैसे बचाएँ? जानिए हिंदी में | Click Hare |
धन्यवाद हरे कृष्ण…